Member of Legislative Council and newly elected State Vice President..
Member of Legislative Council and newly elected State Vice President..
MLC and BJP State Vice President, A K Sharma received..
Ahead of State Assembly polls in 2022, MLC A K..
With the inspiration of Hon’ble Prime Minister and spirit of..
MLC A K Sharma attended the first training workshop organized..
Soon after PM Narendra Modi’s applaud to Varanasi COVID Management..
Prime Minister Narendra Modi on 21 May 2021 lauded Varanasi..
Ex-Bureaucrat and Member of Legislative Council (MLC) of Uttar Pradesh..
In IAS Service as the MSME Secretary of India, A..
हमारे सम्माननीय वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक मान. स्वतंत्रदेव सिंह जी को विधान परिषद का नेता सदन बनने पर बधाई एवं शुभकामना।
हम सब उनके मार्गदर्शन से लाभान्वित होंगे।
सादर प्रणाम।
#HumaraUP @RSSorg @narendramodi @JPNadda @myogiadityanath @swatantrabjp @sunilbansalbjp @BJP4UP
Speaking at meeting of @BJP4India national office bearers being held in Jaipur. https://twitter.com/i/broadcasts/1RDGlgqyYqRKL
नागर निकायों में प्रातः क़ालीन सफ़ाई में लगे हमारे सफ़ाई कर्मी मित्रों को शुभकामना एवं धन्यवाद।
नागरिकों, संस्थाओं और प्रशासन के अन्य अंगों से अपील है कि नगरों को स्वच्छ-सुंदर रखने में हमारी मदद करें।
#MycleanIndia #HumaraUP @RSSorg @narendramodi @NagarVikasUP @myogiadityanath
सफ़ाई अभियान को और गहरा बनाते हुए उसमें मशीन और यंत्र का उपयोग।
बरसात के पहले नालों की सफ़ाई करते हुए हमारे नागर निकायों के कर्मी मित्र !
उन्हें धन्यवाद एवं शुभकामना।
#MyCleanIndia #HumaraUP @RSSorg @narendramodi @NagarVikasUP @JPNadda @AmitShah @myogiadityanath @swatantrabjp
गर्मी के दिनों में बढ़ी हुई माँग में उपभोक्ता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संकल्प और मौसम की प्राकृतिक आपदा तथा तकनीकी संकटों के बीच कार्यरत हमारे विद्युत कर्मी गण!
धन्यवाद एवं शुभकामना।
#HumaraUP @RSSorg @narendramodi @JPNadda @UPPCLLKO @AmitShah @myogiadityanath @UPGovt
twitter.com
“हमारे सम्माननीय वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक मान. स्वतंत्रदेव सिंह जी को विधान परिषद का नेता सदन बनने पर बधाई एवं श...सादर प्रणाम🙏🏻
Excellent effort 👏🏻👏🏻👏🏻
सादर प्रणाम
Bahut sundar sir
माननीय ए के शर्मा जी जिंदाबाद जिंदाबाद एके शर्मा के राज में इतिहास रचेगा नगर विकास बिजली मिलेगी 24 घंटे सुखी रहेगा सारा समाज
जय हो🙏
आपकी कार्यशैली को प्रणाम। जय हो।🙏🏻
J🙏🙏🙏🙏
जय हो
जय हो
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
Jai ho
Jay shree ram
जय हो
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
🙏🏻🙏🏻
सादर प्रणाम आदरणीय
प्रणाम अंकल, आपके नेतृत्व में नगर विकास विभाग का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।प्रदेश स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में विभागीय अधिकारी आपके निर्देशों के अनुपालन में तत्पर है।सफाई सर्वेक्षण में आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर के सभी जिलों में अप्रत्याशित परिवर्तन आएगा।माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री के निर्देशों के दृष्टिगत खाली स्थानों पर पार्क और तालाबों के सुंदरीकरण से वो क्षेत्र हरा भरा रहेगा और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा।साथ ही नागरिक स्वास्थ्य का स्तर भी सुधरेगा।आपके द्वारा दिए गए उद्बोधन में जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत सुंदरीकरण और साफ सफाई का कार्यक्रम अच्छी भूमिका निभाएगा।ऊर्जा बचत करने और सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग तापीय विद्युत पर निर्भरता कम करेगा जिससे वायु प्रदूषण पहले से कम होगा।gym और भवन निर्माण में आपके दिए मूलमंत्र के बलबूते ऊर्जा खपत कम होगा।सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आपके नेतृत्व में किए जा रहे प्रयास और आम जनमानस की अपील के साथ UP NEDA विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य और हर घर में स्थापित किए जा रहे छोटे छोटे प्लांट की स्थापना और उनको एक grid से जोड़कर उनको वैश्विक स्तर पर विकसित किए जाने से नवीकरणीय ऊर्जा के विकास और उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।जिससे आने वाले दिनों में ऊर्जा की बढ़ती खपत को कंट्रोल किया जा सकेगा।आज के पूर्व नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र को मेहता ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण भी था और सौर ऊर्जा व्यर्थ भी जा रहा था।बरसात के दिनों को छोड़कर बाकी दिनों में ये बहुत अच्छा कदम साबित होगा। ऊर्जा क्षेत्र में मेरे अनुभव को देखते हुए मैं के सकता हूं की आपका नेतृत्व क्रांतिकारी परिवर्तन साबित होगा। आप ऊर्जा क्रांति के लिए भूमिका अदा करेंगे।आपके प्रयास प्रदेश के साथ देशहित और मानवता के लिए एक वरदान साबित होगा। शुरुआत में ऊर्जा प्रबंधन में जो भी समस्याएं आ रही थी।वो धीरे धीरे संतुलित हो रही है और ऊर्जा संकट धीरे धीरे खत्म भी हो रहा है। सादर, 🙏
Mathura is going on full swing of corruption sir nagar ayukat of Mathura nagar nigam is very corrputed
ए के शर्मा सुग्रीव सिहं चौहान जिदाबाद जिदाबाद
जय हो परम आदरणीय माननीय मंत्री जी इसी तरह माननीय मुख्यमंत्री जी को एवं समस्त मंत्रिमंडलके सदस्य गण को अपने-अपने दायित्वों के प्रति जमीनी स्तर पर अमल करना चाहिए जो कि नहीं हो रहा है जय श्री सीताराम
सादर प्रणाम भाईसाहब,🙏🙏डॉ बालमुकुंद, क्षेत्रीय सहसंयोजक (शिक्षक प्रकोष्ठ) कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय वैश्य महासभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संघ, मंडल प्रभारी गुरसराय
जय हो विजय हो
जय हो🙏🙏
जय हो🙏🙏
Sir ballia nagar ki bht buri halat hai🙏🙏
20 --5--2022 (अंबेडकर नगर से ऋतु कृष्ण श्रीवास्तव की रिपोर्ट ) मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कल शनिवार को फव्वारा के पास हटेगा अतिक्रमण ? लोग हो जाएं सावधान ---- स्वत: हटा लें अतिक्रमण ? बम बम बम बोल रहा है ------- बाबा का डमरू नाच रहा है बाबू यह है यूपी पुलिस ----- ना काहू से बैर---- ना काहू से दोस्ती जो जैसा करेगा ----वैसा भरेगा---- बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाते अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी सैमुअल एंन पाल तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में सदर एस०डी०एम० एवं सदर सी०ओ०तथा सदर कोतवाल अकबरपुर वह चौकी कस्बा से अकबरपुर इंचार्ज लव ध्वज के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीना मैडम के निर्देशन में अतिक्रमण का वृहद अभियान चला जिसमें अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मची रही मजे की बात यह रही नगर पालिका अकबरपुर ने 24 घंटे पहले मुनादी भी करवा रखी थी लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण कारी बाज नहीं आए तब नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में व देखरेख में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया ?
जय हो
Mantri ji sadar pranam
अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य 🙏 आपको लाखों धन्यवाद आदरणीय 🙏🙏
जय हो
मानयीय ऊर्जा मंत्री जी सादर नमस्कार संज्ञान में लाना है कि बिधुत बिभाग मै पारिदरसिता लाने भृषटाचार रोकने के लिए पांचों डिसकाम के अन्तर्गत जो सरकारी tg2से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को एक ही जगह तैनाती तीन साल से अधिक हो गई है ऐसे सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दूसरे स्थानों पर भेजा जाये ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से कियान्वयन हो सके और सरकार कि जीरो टॉलरेंस नीति लागू हो सके,,
माननीय नगर विकास मंत्री जी सादर नमस्कार, कुशीनगर जिले में एक साथ 1-दूदही, 2-फाजिलनगर, 3- तमकुहीराज, 4-सुकरौली, 5-खड्डा, 6- छितौनी नगर पंचायत लगभग 2 साल पहले बना। #IAS_श्रीमान_पूर्ण_वोरा_जी के अगुवाई में फाजिलनगर का बहुत अच्छे से विकास हुआ है और भी कई विकास के कार्य प्रगति पर है लेकिन हमारे दुदही नगर पंचायत में कोई भी विकास का कार्य अभी तक चालू ही नही हुआ है, दुदही नगर पंचायत जो अधिशासी अधिकारी वो दुदही नगर पंचायत के लिये टाइम ही नही देते हैं, दुदही नगर पंचायत में सबसे विकट समस्या अतिक्रमण का है, दिन ब दिन लोग अतिक्रमण को बढ़ाते जारहे है और नगर पंचायत के तरफ से कोई कार्यवाही ना होने के कारण अतिक्रमण करने वालो का मनोबल बढ़ता जारहा है, कृपया अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिये कोई ठोस कदम उठाया जाये धन्यवाद विजय मद्धेशिया संगठन मंत्री युवा व्यापार मंडल दुदही जिला कुशीनगर मो-9839214002 A K Sharma CM Yogi Adityanath
Jay ho 🙏
जय जय भारत
निरंतर कार्य शीलता कार्य पूर्णता को निश्चित प्राप्त होते है। We Support Hon'ble A.K.Sharma
Jai ho 🙏🙏
जय हो
आगे बढ़ता हुआ प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश. हमारा# UP# ए के शर्मा#🙏🙏
Sir mathura jile ki light bahut pareshan kar rahi hai
जय हो
माननीय एके शर्मा जिंदाबाद जिंदाबाद आदरणीय मंत्री जी आपके प्रयासों से उन्नाव जिले में बिजली बहुत अच्छी मिल रही है
सरकारी कर्मचारी सदैव ही कार्य करने में जुटे होते हैं, कहीं एक आध कर्मचारी की चोरी बेईमानी से सारा कर्मचारी वर्ग कोसा जाता है... 🙏🌹🤔🤔
प्रणाम अंकल, आपके नेतृत्व में नगर विकास विभाग का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।प्रदेश स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में विभागीय अधिकारी आपके निर्देशों के अनुपालन में तत्पर है।सफाई सर्वेक्षण में आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर के सभी जिलों में अप्रत्याशित परिवर्तन आएगा।माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री के निर्देशों के दृष्टिगत खाली स्थानों पर पार्क और तालाबों के सुंदरीकरण से वो क्षेत्र हरा भरा रहेगा और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा।साथ ही नागरिक स्वास्थ्य का स्तर भी सुधरेगा।आपके द्वारा दिए गए उद्बोधन में जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत सुंदरीकरण और साफ सफाई का कार्यक्रम अच्छी भूमिका निभाएगा।ऊर्जा बचत करने और सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग तापीय विद्युत पर निर्भरता कम करेगा जिससे वायु प्रदूषण पहले से कम होगा।gym और भवन निर्माण में आपके दिए मूलमंत्र के बलबूते ऊर्जा खपत कम होगा।सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आपके नेतृत्व में किए जा रहे प्रयास और आम जनमानस की अपील के साथ UP NEDA विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य और हर घर में स्थापित किए जा रहे छोटे छोटे प्लांट की स्थापना और उनको एक grid से जोड़कर उनको वैश्विक स्तर पर विकसित किए जाने से नवीकरणीय ऊर्जा के विकास और उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।जिससे आने वाले दिनों में ऊर्जा की बढ़ती खपत को कंट्रोल किया जा सकेगा।आज के पूर्व नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र को मेहता ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण भी था और सौर ऊर्जा व्यर्थ भी जा रहा था।बरसात के दिनों को छोड़कर बाकी दिनों में ये बहुत अच्छा कदम साबित होगा। ऊर्जा क्षेत्र में मेरे अनुभव को देखते हुए मैं के सकता हूं की आपका नेतृत्व क्रांतिकारी परिवर्तन साबित होगा। आप ऊर्जा क्रांति के लिए भूमिका अदा करेंगे।आपके प्रयास प्रदेश के साथ देशहित और मानवता के लिए एक वरदान साबित होगा। शुरुआत में ऊर्जा प्रबंधन में जो भी समस्याएं आ रही थी।वो धीरे धीरे संतुलित हो रही है और ऊर्जा संकट धीरे धीरे खत्म भी हो रहा है। सादर, 🙏
माननीय ए के शर्मा जी जिंदाबाद जिंदाबाद एके शर्मा के राज में इतिहास रचेगा नगर विकास बिजली मिलेगी 24 घंटे सुखी रहेगा सारा समाज
भाई साहब सादर प्रणाम उन्नाव जिले में शुक्लागंज लाइट की हालत बहुत खराब है शहरी क्षेत्र होने के बाउजूद नहीं है 10 से 12 घंटे आ रही है
Great work
आदरणीय महोदय श्री श्री एके शर्मा विद्युत मंत्री जी सादर चरण स्पर्श महोदय मैं बलिराम विश्वकर्मा समर्थक sivanand rai जिला मंत्री वाराणसी महोदय तरना क्षेत्र में 3 दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है कृपया कर इसको सही किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा पाए सविनय निवेदन बहुत-बहुत धन्यवाद आपका
महोदय बिजली के तार किसी किसी शहर कस्बे में पेडों की डाल के पत्तियों के बीच से होकर निकाली गई हैं जिससे अक्सर लाईन फाल्ट होता है डालियों की छटाई भी हो रहा है उसके बाद भी जहां कहीं नहीं हो पाता है इस वजह से भी फाल्ट हो रहा है उसको ढूढने मे लाईनमैन साहब को बहुत परेशानी होती है तब भी अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं और लाईन को चालू करवा रहे हैं उनकी भी कोशिश होती है लाईन जल्द ठीक हो धन्यवाद सर
आदरणीय भाई साहब सादर चरण स्पर्श आपसे एक छोटी सी प्रार्थना है कि आप मुरादाबाद की विद्युत व्यवस्था के बारे में थोड़ा सा संज्ञान लें 8 से 9 घंटे लाइट मिल पा रही है पब्लिक की नींद पूरी नहीं हो पा रही है घुटन भरा मौसम है कृपया आपने जो कहा था कि 17 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति महानगरों को मिलेगी अतः आपसे निवेदन है मेरे कहे हुए बांके को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें आपका छोटा भाई कुलदीप तिवारी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जागो ब्राह्मण महासंघ मुरादाबाद फोन नंबर 7 0 17087 122
अति सराहनीय कार्य 🙏🙏🙏🙏
निश्चित ही ये बंधाई के पात्र है लेकिन माननीय मन्त्री जी आप का विभाग जर्जर विद्युत तारो , कम लोड के ट्रान्सफार्मरों , वा सेटिंग गेटिंग करने वाले ठेकेदारो संग अधिकारियो के कारण खराब हो चुका है l आप से अपेक्षा है बडी और इन्तजार करने की बारी जनता की है ।
सराहनीय प्रयास 💐
बिज़ली कर्मचारियों के घर मीटर लगाने का काम जरूरी है। बिज़ली का अत्यधिक दुरुपयोग होता है। काम की क्वालिटी चेक की जाय। contractor poor quality का काम करते हैं। इंजीनियर commission लेकर chup रहते हैं।
Great work in electricity bt nala safai k nam par 10 din se Malva pada hai 600 family ghar se bahar nhi nikal pa rhi @harpur dhoom baba ballia
माननीय मंत्री जी मथुरा जिले में लाईट की स्थिति बहुत खराब है। पिछले 15 दिनों में लगभग 7 बार रात को बिजली गायब रही है। कृपया संज्ञान लें।
सराहनीय प्रशंसनीय और अनुकरणीय कार्य सादर अभिवादन
सराहनीय प्रयास सर
The new thermal power products may be installed and also the existing plants may be upgraded if possible to meet out actual demand which is increasing due to domestic and industrial needs. On the contrary solar energy may be inhanced with a location of sufficient funds in support of the same..Dumping of coal stock maybe procured with out any if and but Hydro projects are still in vain due to govt policy All development of the nation depends on electric energy. Distribution can not do much more to a big extant except preventive and breakdown maintenance Anyway sir your painstaking efforts are very much excellent and most result oriented . .Let me prey Ģod to give you all the best .sadar pranam
ए के शर्मा सुग्रीव सिहं चौहान जिदाबाद जिदाबाद
मा मंत्री जी किसानो के ट्यूबवेल के कनेक्शन काटे जा चुके है जिससे किसानो कि फसल सूख रही है कृपया किसानो का कनेक्शन जुडवा के 1 महीनेभर का समय देने का कष्ट करे ताकि आम तोडकर बिल जमा कर सके बहुत ही मेहरबानी होगी शिवा पांडे जिला मंत्री किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी
Jay ho 🙏
Very nice 👌👌👌
Ati sarahniye kary shailli ati prabhav kari kary sader parnam jai ho 🙏🚩
भैया को प्रणाम 🙏🏻 आपके अथक प्रयासों और सदैव कार्य करने की क्षमता के तो हम सभी कायल हैं परंतु एक अभियन्ता होने की वजह से, (आपके द्वारा पोस्ट की गई कई विद्युत कर्मचारीयों की फोटुओं चाहे वह ठेकेदारी के तहत हों या स्थायी कर्मचारी हों) बहुत कष्ट होता है कि ये कर्मचारी धूप में, दिन रात अपने कार्य में तो लगे रहते हैं, परन्तु इनकी सुध लेने वाला मुझे नहीं लगता कोई है क्योंकि अक्सर यह देखने को मिलता है कि ये लोग बिना (PPE Personal Protective Equipment) जैसे कि Safety Shoes, Hand Gloves, Safety Belt, Reflective Jackets and Safety Googles etc का प्रयोग ही नहीं करते जो कि विद्युत क्षेत्र के कार्यों के लिए अति आवश्यक है । अत: भैया आपसे अनुरोध है कि सुरक्षा का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा कवच के लिए सभी इंजीनियरों के साथ साथ Down the line सभी कर्मचारियों को अवगत कराएँ धन्यवाद 🙏🏻 आशीष कुमार राय Safety Is Priority 🙏🏻
Kahi kaam nhi ho rha h Puri raat lait aati nhi kanpur mai
मा मंत्री जी किसानो के ट्यूबवेल के कनेक्शन काटे जा चुके है जिससे किसानो कि फसल सूख रही है कृपया किसानो का कनेक्शन जुडवा के 1 महीनेभर का समय देने का कष्ट करे ताकि आम तोडकर बिल जमा कर सके बहुत ही मेहरबानी होगी शिवा पांडे जिला मंत्री किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी
माननीय ए के शर्मा जी जिंदाबाद जिंदाबाद एके शर्मा के राज में इतिहास रचेगा नगर विकास बिजली मिलेगी 24 घंटे सुखी रहेगा सारा समाज
आदरणीय भाई साहब जी प्रणाम मैं कुलदीप तिवारी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ आपसे एक निवेदन करना चाहता हूं कि मैं आपके व्हाट्सएप नंबर पर मेरी कुछ एप्लीकेशंस है वह आपको भेजूंगा नगर आयुक्त महोदय को कृपया आदेशित करने की कृपा करें कि उस पर शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही हो सके
बहुत सुंदर कार्य मंत्री जी
बहुत सुन्दर कार्य सर🙏🙏
माननीय मंत्री जी फिरोजाबाद जिले के जसराना तहसील के बनवारा पीटर पर किसी भी गांव में लाइट नहीं चलती है लाइट की बहुत ज्यादा समस्या है पूरे दिन में एक-दो घंटे ही लाइट आती है इतनी गर्मी के मौसम में लाइट आती भी है तो वोल्टेज पूरे नहीं आते हैं अभिषेक राजपूत जिला महामंत्री युवा मोर्चा फिरोजाबाद सम्पर्क सूत्र, 9412307028
सादर प्रणाम सराहनीय कार्य
सराहनीय कार्य मंत्री जी
गोंडा जिला बालपुर पावर हाउस पर बालपुर बाजार में लो वोल्टेज होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है महोदय और आए दिन ट्रांसफार्मर जल जाता है जिसकी वजह से लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाने के लिए कोई कार्रवाई कीजिए आपके अधिकारी कुछ नहीं सुने हैं
परम आदरणीय लोक पिर्य बड़े भाई शर्मा जी आप का विधुत विभाग मे बहुत खूबसूरत कार्य जो बहुत ही जनता मे जागरूकता कर रहा हैं 🌹🌹♥♥
सराहनीय कार्य
बहुत ही सुंदर कार्य माननीय मंत्री जी जय श्री राम
Jai ho🙏🙏🙏🙏
बहुत सुंदर
प्रधान मंत्री जी के शहर वाराणसी में लंका के पास भगवानपुर में बालाजी एक्सटेंशन मुहल्ला हौ।वहाँ पर तार बहुत नीचे लटक रहे है।कई बात दुर्घटनाये हुई है।संबंधित जूनियर इंजीनियर समस्या को हल करना तो दूर सुनना पसंद नही करते।आज कल दो दिन बाद देखेगे। कृपया किसी प्रकार के हादसे का इंतजार किये बिना अविलम्ब कार्यवाही हो के एन राय प्रबन्ध सम्पादक आज़ाद पत्र राष्ट्यि हिंदी दैनिक समाचार पत्र।मोबाइल नो।9838485500
बहुत सुन्दर
बहुत ही सुन्दर कार्य मंन्त्री जी 🙏
सराहनीय कार्य सर
मानीय मंत्री जी गलत बिल उपभोगता को भेजे जा रहे हे उसकी जिम्मेदारी किसकी हे ये सरकार की छवि धूमिल कर रहे हे भ्रष्ट अधिकारी मानिय मंत्री जी इस बात का संज्ञान लें
सराहनीय कार्य
सराहनीय कार्य💐
Very good step for the benefit of common citizen. Anil Rai
बहुत सुन्दर काम किया है।
बहुत सुन्दर
Verry good bhai sahab
हमारे सम्माननीय वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक मान. स्वतंत्रदेव सिंह जी को विधान परिषद का नेता सदन बनने पर बधाई एवं शुभकामना।
हम सब उनके मार्गदर्शन से लाभान्वित होंगे।
सादर प्रणाम।
#HumaraUP @RSSorg @narendramodi @JPNadda @myogiadityanath @swatantrabjp @sunilbansalbjp @BJP4UP
Speaking at meeting of @BJP4India national office bearers being held in Jaipur. https://twitter.com/i/broadcasts/1RDGlgqyYqRKL
नागर निकायों में प्रातः क़ालीन सफ़ाई में लगे हमारे सफ़ाई कर्मी मित्रों को शुभकामना एवं धन्यवाद।
नागरिकों, संस्थाओं और प्रशासन के अन्य अंगों से अपील है कि नगरों को स्वच्छ-सुंदर रखने में हमारी मदद करें।
#MycleanIndia #HumaraUP @RSSorg @narendramodi @NagarVikasUP @myogiadityanath
सफ़ाई अभियान को और गहरा बनाते हुए उसमें मशीन और यंत्र का उपयोग।
बरसात के पहले नालों की सफ़ाई करते हुए हमारे नागर निकायों के कर्मी मित्र !
उन्हें धन्यवाद एवं शुभकामना।
#MyCleanIndia #HumaraUP @RSSorg @narendramodi @NagarVikasUP @JPNadda @AmitShah @myogiadityanath @swatantrabjp
गर्मी के दिनों में बढ़ी हुई माँग में उपभोक्ता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संकल्प और मौसम की प्राकृतिक आपदा तथा तकनीकी संकटों के बीच कार्यरत हमारे विद्युत कर्मी गण!
धन्यवाद एवं शुभकामना।
#HumaraUP @RSSorg @narendramodi @JPNadda @UPPCLLKO @AmitShah @myogiadityanath @UPGovt
twitter.com
“हमारे सम्माननीय वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक मान. स्वतंत्रदेव सिंह जी को विधान परिषद का नेता सदन बनने पर बधाई एवं श...सादर प्रणाम🙏🏻
Excellent effort 👏🏻👏🏻👏🏻
सादर प्रणाम
Bahut sundar sir
माननीय ए के शर्मा जी जिंदाबाद जिंदाबाद एके शर्मा के राज में इतिहास रचेगा नगर विकास बिजली मिलेगी 24 घंटे सुखी रहेगा सारा समाज
जय हो🙏
आपकी कार्यशैली को प्रणाम। जय हो।🙏🏻
J🙏🙏🙏🙏
जय हो
जय हो
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
Jai ho
Jay shree ram
जय हो
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
🙏🏻🙏🏻
सादर प्रणाम आदरणीय
प्रणाम अंकल, आपके नेतृत्व में नगर विकास विभाग का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।प्रदेश स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में विभागीय अधिकारी आपके निर्देशों के अनुपालन में तत्पर है।सफाई सर्वेक्षण में आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर के सभी जिलों में अप्रत्याशित परिवर्तन आएगा।माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री के निर्देशों के दृष्टिगत खाली स्थानों पर पार्क और तालाबों के सुंदरीकरण से वो क्षेत्र हरा भरा रहेगा और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा।साथ ही नागरिक स्वास्थ्य का स्तर भी सुधरेगा।आपके द्वारा दिए गए उद्बोधन में जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत सुंदरीकरण और साफ सफाई का कार्यक्रम अच्छी भूमिका निभाएगा।ऊर्जा बचत करने और सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग तापीय विद्युत पर निर्भरता कम करेगा जिससे वायु प्रदूषण पहले से कम होगा।gym और भवन निर्माण में आपके दिए मूलमंत्र के बलबूते ऊर्जा खपत कम होगा।सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आपके नेतृत्व में किए जा रहे प्रयास और आम जनमानस की अपील के साथ UP NEDA विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य और हर घर में स्थापित किए जा रहे छोटे छोटे प्लांट की स्थापना और उनको एक grid से जोड़कर उनको वैश्विक स्तर पर विकसित किए जाने से नवीकरणीय ऊर्जा के विकास और उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।जिससे आने वाले दिनों में ऊर्जा की बढ़ती खपत को कंट्रोल किया जा सकेगा।आज के पूर्व नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र को मेहता ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण भी था और सौर ऊर्जा व्यर्थ भी जा रहा था।बरसात के दिनों को छोड़कर बाकी दिनों में ये बहुत अच्छा कदम साबित होगा। ऊर्जा क्षेत्र में मेरे अनुभव को देखते हुए मैं के सकता हूं की आपका नेतृत्व क्रांतिकारी परिवर्तन साबित होगा। आप ऊर्जा क्रांति के लिए भूमिका अदा करेंगे।आपके प्रयास प्रदेश के साथ देशहित और मानवता के लिए एक वरदान साबित होगा। शुरुआत में ऊर्जा प्रबंधन में जो भी समस्याएं आ रही थी।वो धीरे धीरे संतुलित हो रही है और ऊर्जा संकट धीरे धीरे खत्म भी हो रहा है। सादर, 🙏
Mathura is going on full swing of corruption sir nagar ayukat of Mathura nagar nigam is very corrputed
ए के शर्मा सुग्रीव सिहं चौहान जिदाबाद जिदाबाद
जय हो परम आदरणीय माननीय मंत्री जी इसी तरह माननीय मुख्यमंत्री जी को एवं समस्त मंत्रिमंडलके सदस्य गण को अपने-अपने दायित्वों के प्रति जमीनी स्तर पर अमल करना चाहिए जो कि नहीं हो रहा है जय श्री सीताराम
सादर प्रणाम भाईसाहब,🙏🙏डॉ बालमुकुंद, क्षेत्रीय सहसंयोजक (शिक्षक प्रकोष्ठ) कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय वैश्य महासभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संघ, मंडल प्रभारी गुरसराय
जय हो विजय हो
जय हो🙏🙏
जय हो🙏🙏
Sir ballia nagar ki bht buri halat hai🙏🙏
20 --5--2022 (अंबेडकर नगर से ऋतु कृष्ण श्रीवास्तव की रिपोर्ट ) मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कल शनिवार को फव्वारा के पास हटेगा अतिक्रमण ? लोग हो जाएं सावधान ---- स्वत: हटा लें अतिक्रमण ? बम बम बम बोल रहा है ------- बाबा का डमरू नाच रहा है बाबू यह है यूपी पुलिस ----- ना काहू से बैर---- ना काहू से दोस्ती जो जैसा करेगा ----वैसा भरेगा---- बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाते अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी सैमुअल एंन पाल तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में सदर एस०डी०एम० एवं सदर सी०ओ०तथा सदर कोतवाल अकबरपुर वह चौकी कस्बा से अकबरपुर इंचार्ज लव ध्वज के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीना मैडम के निर्देशन में अतिक्रमण का वृहद अभियान चला जिसमें अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मची रही मजे की बात यह रही नगर पालिका अकबरपुर ने 24 घंटे पहले मुनादी भी करवा रखी थी लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण कारी बाज नहीं आए तब नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में व देखरेख में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया ?
जय हो
Mantri ji sadar pranam
अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य 🙏 आपको लाखों धन्यवाद आदरणीय 🙏🙏
जय हो
मानयीय ऊर्जा मंत्री जी सादर नमस्कार संज्ञान में लाना है कि बिधुत बिभाग मै पारिदरसिता लाने भृषटाचार रोकने के लिए पांचों डिसकाम के अन्तर्गत जो सरकारी tg2से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को एक ही जगह तैनाती तीन साल से अधिक हो गई है ऐसे सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दूसरे स्थानों पर भेजा जाये ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से कियान्वयन हो सके और सरकार कि जीरो टॉलरेंस नीति लागू हो सके,,
माननीय नगर विकास मंत्री जी सादर नमस्कार, कुशीनगर जिले में एक साथ 1-दूदही, 2-फाजिलनगर, 3- तमकुहीराज, 4-सुकरौली, 5-खड्डा, 6- छितौनी नगर पंचायत लगभग 2 साल पहले बना। #IAS_श्रीमान_पूर्ण_वोरा_जी के अगुवाई में फाजिलनगर का बहुत अच्छे से विकास हुआ है और भी कई विकास के कार्य प्रगति पर है लेकिन हमारे दुदही नगर पंचायत में कोई भी विकास का कार्य अभी तक चालू ही नही हुआ है, दुदही नगर पंचायत जो अधिशासी अधिकारी वो दुदही नगर पंचायत के लिये टाइम ही नही देते हैं, दुदही नगर पंचायत में सबसे विकट समस्या अतिक्रमण का है, दिन ब दिन लोग अतिक्रमण को बढ़ाते जारहे है और नगर पंचायत के तरफ से कोई कार्यवाही ना होने के कारण अतिक्रमण करने वालो का मनोबल बढ़ता जारहा है, कृपया अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिये कोई ठोस कदम उठाया जाये धन्यवाद विजय मद्धेशिया संगठन मंत्री युवा व्यापार मंडल दुदही जिला कुशीनगर मो-9839214002 A K Sharma CM Yogi Adityanath
Jay ho 🙏
जय जय भारत
निरंतर कार्य शीलता कार्य पूर्णता को निश्चित प्राप्त होते है। We Support Hon'ble A.K.Sharma
Jai ho 🙏🙏
जय हो
आगे बढ़ता हुआ प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश. हमारा# UP# ए के शर्मा#🙏🙏
Sir mathura jile ki light bahut pareshan kar rahi hai
जय हो
माननीय एके शर्मा जिंदाबाद जिंदाबाद आदरणीय मंत्री जी आपके प्रयासों से उन्नाव जिले में बिजली बहुत अच्छी मिल रही है
सरकारी कर्मचारी सदैव ही कार्य करने में जुटे होते हैं, कहीं एक आध कर्मचारी की चोरी बेईमानी से सारा कर्मचारी वर्ग कोसा जाता है... 🙏🌹🤔🤔
प्रणाम अंकल, आपके नेतृत्व में नगर विकास विभाग का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।प्रदेश स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में विभागीय अधिकारी आपके निर्देशों के अनुपालन में तत्पर है।सफाई सर्वेक्षण में आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर के सभी जिलों में अप्रत्याशित परिवर्तन आएगा।माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री के निर्देशों के दृष्टिगत खाली स्थानों पर पार्क और तालाबों के सुंदरीकरण से वो क्षेत्र हरा भरा रहेगा और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा।साथ ही नागरिक स्वास्थ्य का स्तर भी सुधरेगा।आपके द्वारा दिए गए उद्बोधन में जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत सुंदरीकरण और साफ सफाई का कार्यक्रम अच्छी भूमिका निभाएगा।ऊर्जा बचत करने और सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग तापीय विद्युत पर निर्भरता कम करेगा जिससे वायु प्रदूषण पहले से कम होगा।gym और भवन निर्माण में आपके दिए मूलमंत्र के बलबूते ऊर्जा खपत कम होगा।सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आपके नेतृत्व में किए जा रहे प्रयास और आम जनमानस की अपील के साथ UP NEDA विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य और हर घर में स्थापित किए जा रहे छोटे छोटे प्लांट की स्थापना और उनको एक grid से जोड़कर उनको वैश्विक स्तर पर विकसित किए जाने से नवीकरणीय ऊर्जा के विकास और उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।जिससे आने वाले दिनों में ऊर्जा की बढ़ती खपत को कंट्रोल किया जा सकेगा।आज के पूर्व नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र को मेहता ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण भी था और सौर ऊर्जा व्यर्थ भी जा रहा था।बरसात के दिनों को छोड़कर बाकी दिनों में ये बहुत अच्छा कदम साबित होगा। ऊर्जा क्षेत्र में मेरे अनुभव को देखते हुए मैं के सकता हूं की आपका नेतृत्व क्रांतिकारी परिवर्तन साबित होगा। आप ऊर्जा क्रांति के लिए भूमिका अदा करेंगे।आपके प्रयास प्रदेश के साथ देशहित और मानवता के लिए एक वरदान साबित होगा। शुरुआत में ऊर्जा प्रबंधन में जो भी समस्याएं आ रही थी।वो धीरे धीरे संतुलित हो रही है और ऊर्जा संकट धीरे धीरे खत्म भी हो रहा है। सादर, 🙏
माननीय ए के शर्मा जी जिंदाबाद जिंदाबाद एके शर्मा के राज में इतिहास रचेगा नगर विकास बिजली मिलेगी 24 घंटे सुखी रहेगा सारा समाज
भाई साहब सादर प्रणाम उन्नाव जिले में शुक्लागंज लाइट की हालत बहुत खराब है शहरी क्षेत्र होने के बाउजूद नहीं है 10 से 12 घंटे आ रही है
Great work
आदरणीय महोदय श्री श्री एके शर्मा विद्युत मंत्री जी सादर चरण स्पर्श महोदय मैं बलिराम विश्वकर्मा समर्थक sivanand rai जिला मंत्री वाराणसी महोदय तरना क्षेत्र में 3 दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है कृपया कर इसको सही किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा पाए सविनय निवेदन बहुत-बहुत धन्यवाद आपका
महोदय बिजली के तार किसी किसी शहर कस्बे में पेडों की डाल के पत्तियों के बीच से होकर निकाली गई हैं जिससे अक्सर लाईन फाल्ट होता है डालियों की छटाई भी हो रहा है उसके बाद भी जहां कहीं नहीं हो पाता है इस वजह से भी फाल्ट हो रहा है उसको ढूढने मे लाईनमैन साहब को बहुत परेशानी होती है तब भी अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं और लाईन को चालू करवा रहे हैं उनकी भी कोशिश होती है लाईन जल्द ठीक हो धन्यवाद सर
आदरणीय भाई साहब सादर चरण स्पर्श आपसे एक छोटी सी प्रार्थना है कि आप मुरादाबाद की विद्युत व्यवस्था के बारे में थोड़ा सा संज्ञान लें 8 से 9 घंटे लाइट मिल पा रही है पब्लिक की नींद पूरी नहीं हो पा रही है घुटन भरा मौसम है कृपया आपने जो कहा था कि 17 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति महानगरों को मिलेगी अतः आपसे निवेदन है मेरे कहे हुए बांके को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें आपका छोटा भाई कुलदीप तिवारी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जागो ब्राह्मण महासंघ मुरादाबाद फोन नंबर 7 0 17087 122
अति सराहनीय कार्य 🙏🙏🙏🙏
निश्चित ही ये बंधाई के पात्र है लेकिन माननीय मन्त्री जी आप का विभाग जर्जर विद्युत तारो , कम लोड के ट्रान्सफार्मरों , वा सेटिंग गेटिंग करने वाले ठेकेदारो संग अधिकारियो के कारण खराब हो चुका है l आप से अपेक्षा है बडी और इन्तजार करने की बारी जनता की है ।
सराहनीय प्रयास 💐
बिज़ली कर्मचारियों के घर मीटर लगाने का काम जरूरी है। बिज़ली का अत्यधिक दुरुपयोग होता है। काम की क्वालिटी चेक की जाय। contractor poor quality का काम करते हैं। इंजीनियर commission लेकर chup रहते हैं।
Great work in electricity bt nala safai k nam par 10 din se Malva pada hai 600 family ghar se bahar nhi nikal pa rhi @harpur dhoom baba ballia
माननीय मंत्री जी मथुरा जिले में लाईट की स्थिति बहुत खराब है। पिछले 15 दिनों में लगभग 7 बार रात को बिजली गायब रही है। कृपया संज्ञान लें।
सराहनीय प्रशंसनीय और अनुकरणीय कार्य सादर अभिवादन
सराहनीय प्रयास सर
The new thermal power products may be installed and also the existing plants may be upgraded if possible to meet out actual demand which is increasing due to domestic and industrial needs. On the contrary solar energy may be inhanced with a location of sufficient funds in support of the same..Dumping of coal stock maybe procured with out any if and but Hydro projects are still in vain due to govt policy All development of the nation depends on electric energy. Distribution can not do much more to a big extant except preventive and breakdown maintenance Anyway sir your painstaking efforts are very much excellent and most result oriented . .Let me prey Ģod to give you all the best .sadar pranam
ए के शर्मा सुग्रीव सिहं चौहान जिदाबाद जिदाबाद
मा मंत्री जी किसानो के ट्यूबवेल के कनेक्शन काटे जा चुके है जिससे किसानो कि फसल सूख रही है कृपया किसानो का कनेक्शन जुडवा के 1 महीनेभर का समय देने का कष्ट करे ताकि आम तोडकर बिल जमा कर सके बहुत ही मेहरबानी होगी शिवा पांडे जिला मंत्री किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी
Jay ho 🙏
Very nice 👌👌👌
Ati sarahniye kary shailli ati prabhav kari kary sader parnam jai ho 🙏🚩
भैया को प्रणाम 🙏🏻 आपके अथक प्रयासों और सदैव कार्य करने की क्षमता के तो हम सभी कायल हैं परंतु एक अभियन्ता होने की वजह से, (आपके द्वारा पोस्ट की गई कई विद्युत कर्मचारीयों की फोटुओं चाहे वह ठेकेदारी के तहत हों या स्थायी कर्मचारी हों) बहुत कष्ट होता है कि ये कर्मचारी धूप में, दिन रात अपने कार्य में तो लगे रहते हैं, परन्तु इनकी सुध लेने वाला मुझे नहीं लगता कोई है क्योंकि अक्सर यह देखने को मिलता है कि ये लोग बिना (PPE Personal Protective Equipment) जैसे कि Safety Shoes, Hand Gloves, Safety Belt, Reflective Jackets and Safety Googles etc का प्रयोग ही नहीं करते जो कि विद्युत क्षेत्र के कार्यों के लिए अति आवश्यक है । अत: भैया आपसे अनुरोध है कि सुरक्षा का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा कवच के लिए सभी इंजीनियरों के साथ साथ Down the line सभी कर्मचारियों को अवगत कराएँ धन्यवाद 🙏🏻 आशीष कुमार राय Safety Is Priority 🙏🏻
Kahi kaam nhi ho rha h Puri raat lait aati nhi kanpur mai
मा मंत्री जी किसानो के ट्यूबवेल के कनेक्शन काटे जा चुके है जिससे किसानो कि फसल सूख रही है कृपया किसानो का कनेक्शन जुडवा के 1 महीनेभर का समय देने का कष्ट करे ताकि आम तोडकर बिल जमा कर सके बहुत ही मेहरबानी होगी शिवा पांडे जिला मंत्री किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी
माननीय ए के शर्मा जी जिंदाबाद जिंदाबाद एके शर्मा के राज में इतिहास रचेगा नगर विकास बिजली मिलेगी 24 घंटे सुखी रहेगा सारा समाज
आदरणीय भाई साहब जी प्रणाम मैं कुलदीप तिवारी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ आपसे एक निवेदन करना चाहता हूं कि मैं आपके व्हाट्सएप नंबर पर मेरी कुछ एप्लीकेशंस है वह आपको भेजूंगा नगर आयुक्त महोदय को कृपया आदेशित करने की कृपा करें कि उस पर शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही हो सके
बहुत सुंदर कार्य मंत्री जी
बहुत सुन्दर कार्य सर🙏🙏
माननीय मंत्री जी फिरोजाबाद जिले के जसराना तहसील के बनवारा पीटर पर किसी भी गांव में लाइट नहीं चलती है लाइट की बहुत ज्यादा समस्या है पूरे दिन में एक-दो घंटे ही लाइट आती है इतनी गर्मी के मौसम में लाइट आती भी है तो वोल्टेज पूरे नहीं आते हैं अभिषेक राजपूत जिला महामंत्री युवा मोर्चा फिरोजाबाद सम्पर्क सूत्र, 9412307028
सादर प्रणाम सराहनीय कार्य
सराहनीय कार्य मंत्री जी
गोंडा जिला बालपुर पावर हाउस पर बालपुर बाजार में लो वोल्टेज होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है महोदय और आए दिन ट्रांसफार्मर जल जाता है जिसकी वजह से लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाने के लिए कोई कार्रवाई कीजिए आपके अधिकारी कुछ नहीं सुने हैं
परम आदरणीय लोक पिर्य बड़े भाई शर्मा जी आप का विधुत विभाग मे बहुत खूबसूरत कार्य जो बहुत ही जनता मे जागरूकता कर रहा हैं 🌹🌹♥♥
सराहनीय कार्य
बहुत ही सुंदर कार्य माननीय मंत्री जी जय श्री राम
Jai ho🙏🙏🙏🙏
बहुत सुंदर
प्रधान मंत्री जी के शहर वाराणसी में लंका के पास भगवानपुर में बालाजी एक्सटेंशन मुहल्ला हौ।वहाँ पर तार बहुत नीचे लटक रहे है।कई बात दुर्घटनाये हुई है।संबंधित जूनियर इंजीनियर समस्या को हल करना तो दूर सुनना पसंद नही करते।आज कल दो दिन बाद देखेगे। कृपया किसी प्रकार के हादसे का इंतजार किये बिना अविलम्ब कार्यवाही हो के एन राय प्रबन्ध सम्पादक आज़ाद पत्र राष्ट्यि हिंदी दैनिक समाचार पत्र।मोबाइल नो।9838485500
बहुत सुन्दर
बहुत ही सुन्दर कार्य मंन्त्री जी 🙏
सराहनीय कार्य सर
मानीय मंत्री जी गलत बिल उपभोगता को भेजे जा रहे हे उसकी जिम्मेदारी किसकी हे ये सरकार की छवि धूमिल कर रहे हे भ्रष्ट अधिकारी मानिय मंत्री जी इस बात का संज्ञान लें
सराहनीय कार्य
सराहनीय कार्य💐
Very good step for the benefit of common citizen. Anil Rai
बहुत सुन्दर काम किया है।
बहुत सुन्दर
Verry good bhai sahab
सुझाव, मिलने के लिए नियुक्ति, कार्यक्रम की तिथि, शिकायत या किसी अन्य संचार के लिए कृपया इस पर संपर्क करें: